Wednesday, December 19, 2018

2011 में भारत को विश्वकप जिताने वाले कर्स्टन महिला टीम के कोच बनने की दौड़ में

महिला टीम के मुख्य कोच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कुछ नामों को शॉर्ट लिस्ट किया है। इसमें दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन और हर्शल गिब्स और टीम के पूर्व कोच रमेश पोवार के नाम भी शामिल हैं। नए कोच के लिए इंटरव्यू गुरुवार से शुरू होंगे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़, शांता रंगास्वामी इंटरव्यू पैनल में शामिल हैं।

28 लोगों ने किया था आवेदन

कोच के लिए कुल 28 लोगों ने आवेदन किए थे। कर्स्टन और गिब्स के अलावा दिमित्री मैस्कारेनहस, ब्रैड हॉग, ट्रैंट जॉनसन, डेव व्हॉटमोर, ओवैश शाह, कोलिन सिलर, डोमिनिक थोर्नेले का इंटरव्यू लिया जाएगा। वेंकटेश प्रसाद, मनोज प्रभाकर और वीवी रमन भी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं।

मिताली की शिकायत के बाद पोवार का नहीं बढ़ा था कार्यकाल
पिछले महीने वेस्टइंडीज में हुए महिला टी20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिताली राज को टीम में शामिल नहीं किया गया था। टीम वह मुकाबला हार गई थी। बाद में मिताली राज ने ट्वीट कर कोच रमेश पोवार पर अपमानित करने और करियर तबाह करने का आरोप लगाया था। इस कारण बीसीसीआई ने पोवार के कार्यकाल को नहीं बढ़ाया था। पोवार का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो चुका है।

बता दें कि बीते सप्‍ताह आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 35 अंक बढ़त के साथ 35,963  के स्‍तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 10, 805 पर रहा. गुरुवार को सेंसेक्स में 150.57 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और 35,929.64  के स्‍तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 53.95 अंकों की तेजी के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स 629 अंक बढ़कर 35779 के स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार को सेंसेक्‍स 190 अंकों की बढ़त के साथ 35,150 के स्‍तर पर बंद हुआ. हालांकि सोमवार को सेंसेक्‍स 713.53 अंक यानी 2 फीसदी टूटकर 34,959.72 के स्‍तर पर रहा .

सीपीएम सांसद ई करीम ने 500 रूपये और एक हजार रुपये के पुराने नोट वापस लेने, नष्ट करने और नये नोट जारी करने पर रिजर्व बैंक की ओर से खर्च की गयी धनराशि साथ ही नोटबंदी के दौरान बैंकों में नोट बदलने वालों की लाइन में लगे लोगों की मौत का ब्योरा मांगा था. इसके जवाब में जेटली ने बताया कि रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद नये नोटों की छपाई पर हुआ व्यय अपनी लेखा रिपोर्ट में अलग से नहीं दर्शाया है.

No comments:

Post a Comment